पुलिस अधीक्षक ने किया कार्यालय का औचक निरीक्षण, मास्क नहीं पहनने पर दो कर्मचारियों पर स्पॉट फाइन
पुलिस अधीक्षक ने स्टाफ को सही तरीके से मास्क लगाने एवं आपस में उचित दूरी रखने की दी सलाह
बुरहानपुर (अमर दीवाने) - प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। पुलिस-प्रशासन अपने कार्यालयों में भी हर तरह की एहतियात बरत रहा है। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने फील्ड ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचने के लिए ड्यूटी के दौरान मास्क लगाने के साथ-साथ सभी आवश्यक सावधानियां रखने के निर्देश दिए है। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक ने आज अपने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। श्री लोढ़ा ने कार्यालय की सभी शाखाओं में व्यक्तिगत जाकर सभी को चेक किया। जहाँ अधिकांश अधिकारी-कर्मचारी मास्क पहने हुए थे। कार्यालय में पदस्थ एसआई अमर सिंह ओहरे व एएसआई योगेश चौहान ने मास्क नहीं पहना था, उन पर 100-100 रुपये का स्पॉट फाइन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में पदस्थ सभी स्टॉफ को नाक-मुँह ढककर सही तरह से मास्क लगाने एवं कार्य करने के दौरान आपस में एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्टॉफ को अपने साथ सेनिटाइजर रखने, नाक-मुँह को हाथ लगाने से पहले हाथों को सेनिटाइज करने, समय-समय पर साबुन से हाथ धोने व बुख़ार-सर्दी-खाँसी होने पर तत्काल कोविड जाँच कराने की सलाह दी।