पायली में नव वर्ष गुड़ी पड़वा पर्व पर ग्रामीण जनों ने उत्साह के साथ मनाया नववर्ष | Payali main nav varsh gudi padwa parv pr gramin jano ne utsah ke sath manaya nav varsh

पायली में नव वर्ष गुड़ी पड़वा पर्व पर ग्रामीण जनों ने उत्साह के साथ मनाया नववर्ष

पायली में नव वर्ष गुड़ी पड़वा पर्व पर ग्रामीण जनों ने उत्साह के साथ मनाया नववर्ष

आगर मालवा (अंकित दुबे) - चेत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा गुड़ी पड़वा नव संवत्सर के अवसर पर ग्राम पायली में सभी ग्राम वासियों युवा कार्यकर्ताओं  द्वारा नव वर्ष  मनाया गया कुमकुम चंदन का तिलक लगवा कर घरों पर भगवा ध्वज बांदा गया तथा सभी ने आपस में नव वर्ष की बधाइयां दी तथा प्रसाद वितरण किया नव वर्ष के आगमन के साथ ही स्वदेशी जागरण मंच द्वारा निर्धारित भूमि सुपोषण अभियान के तहत जो 13 तारीख से प्रत्येक ग्राम में मनाया जाएगा इसके तहत पंडित जी द्वारा सामूहिक रूप से भूमि माता का पूजन  मंत्रोच्चार के साथ किया तथा सभी ने गांव में रासायनिक खाद का उपयोग नहीं करने की शपथ ली तथा गांव के किसान ललित पाटीदार जो कि 5 वर्षों से अपनी 5 बीघा जमीन में जैविक खेती ही कर रहे हैं उनका सम्मान किया देवकरण मीणा पंडाजी ने सभी को स्वदेशी जागरण मंच का पत्रक पढ़ करके सुनाया और उसमें गाय गौ माता जल जंगल जमीन जैविक खेती की ओर किसान अग्रसर हो यह बात पढ़कर सुनाई कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर गोविंद पाटीदार ने किया कार्यक्रम में विशेष रूप से सांवलिया जी पाटीदार ,सत्यनारायण मीणा, मनीष पाटीदार, जगदीश पाटीदार, तेज करण पाटीदार, मुकेश पाटीदार, अनिरुद्धपाटीदार, घनश्याम सेन, राहुल पाटीदार गोविंद पाटीदार सभी किसान प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

पायली में नव वर्ष गुड़ी पड़वा पर्व पर ग्रामीण जनों ने उत्साह के साथ मनाया नववर्ष


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News