निशा कांवेंट में अंबेडकर जयंती मनाई | Nisha convent main ambedkar jayanti manai

निशा कांवेंट में अंबेडकर जयंती मनाई

निशा कांवेंट में अंबेडकर जयंती मनाई

धार - धार जिले के जिराबाद स्थित निशा कांवेंट हायर सेकंडरी विद्यालय में बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर शिक्षकों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्है याद किया इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या निशा खान द्वारा सभी उपस्थित जनों को बाबा साहब अम्बेडकर के महान चरित्र का परिचय दीया गया इस दौरान विद्यालय में सभी ने मास्क पहनते हुए शोशयल डिस्टनसिंग का पालन भी किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post