मंत्री कावरे की अपील सब मिलकर कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे में अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ इस जंग को हम सभी को मिलकर लड़ना है।। मैं आप सभी महानुभावों से आग्रह करता हूँ कि पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये, सभी अपनी सामर्थ्य के अनुसार सेवा भाव लेकर मदद करे!! मैं जिले के सभी डॉक्टरों से भी हाथ जोड़ कर विनम्र आग्रह करता हूँ कि वे इस संकट के काल मे लोगो का उपचार कर उनकी मदद करें, सभी दलों के राजनेताओं से भी आग्रह है कि सभी लोग दलगत राजनीति से उठकर इस महामारी के काल मे लोगो की हौसला अफजाई करते हुए सबकी मदद करें!!!! कोई भी अनावश्यक कही ना घूमे, बिना मास्क लगाए ना निकले!!!
हम सब मिलकर इस कोरोना महामारी पर विजयश्री प्राप्त करेंगे!!!!
Tags
Balaghat