मां राजराजेश्वरी के दरबार में नवरात्रि के पावन पर्व पर हुई घट स्थापना | Maa rajeshvari ke darbar main navratri ke pavan parv pr hui ghat sthapna

मां राजराजेश्वरी के दरबार में नवरात्रि के पावन पर्व पर हुई घट स्थापना

शाजापुर (मनोज हांडे) - मां राजराजेश्वरी के दरबार में नवरात्रि के पावन पर्व पर सुबह मुहूर्त में घट स्थापना हुई पंडित नागर ने बताया कोरोना के कारण मंदिर परिसर वीरान पड़ा है प्रतिवर्ष अनुसार यहां भव्य मेला लगता था लेकिन 2 साल गुजर गए लंबी-लंबी लाइनों में लगकर लोग दर्शन का लाभ लेते थे। भक्तों के बिना भगवान भी अधूरा ही है आज मराठा समाज द्वारा गुड़ी की पूजा कर नव वर्ष मनाया जाता है यह पूरे भारत का नया साल माना जाता है ।

मां राजराजेश्वरी के दरबार में नवरात्रि के पावन पर्व पर हुई घट स्थापना


Post a Comment

Previous Post Next Post