जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए मगनीराम मुरलीधर माहेश्वरी सुपर बाजार को किया सील
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन फ्रीगंज स्थित सुपरबाजार मगनीराम मुरलीधर माहेश्वरी सुपर बाजार नियम विरुद्ध रूप से खुला होने बोर्ड पर सुपर बाजार के ऊपर व्हाईट पेपर चिपकाने तथा अंदर अधिक संख्या में ग्राहक होने के कारण जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई दुकान को सील किया गया।
Tags
ujjen