जन्म दिवस पर किया मंदिरों पर वृक्षारोपण
भिंड (मधुर कटारे) - अटेर क्षेत्र के युवा नेता आशीष जोशी समाजसेवी ने खुसियों के माहौल के रूप में एक वृक्ष के नाम की ज्योत जलाई । जिस ज्योत में जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सभी मित्र गणों के साथ अपना जन्म दिवस एक ब्रक्षारोपण के रूप में मनाया। इस अवसर पर युवा समाजसेवी आशीष जोशी ने प्रसिद्ध मंदिर बोरेस्वर नाथ महादेव पर वृक्षारोपण किया। एवं प्रार्थना की जल्द ही देश को इस महामारी से निजात मिले साथ में युवा समाजसेवी नमो अनिल जोशी (मनेपुरा) ,पवन भदौरिया (देहरा) , विवेक कटारे( खडीत), अंकित भारद्वाज (विंडवा),राजीव मिश्रा (उदोतगढ़) एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
Tags
Bhind