हंस ट्रेवल्स की बस पुलिस ने पकड़ी, जो चोर रास्ते से जिले में घुसी | Hans travels ki bus police ne pakdi

हंस ट्रेवल्स की बस पुलिस ने पकड़ी, जो चोर रास्ते से जिले में घुसी

हंस ट्रेवल्स की बस पुलिस ने पकड़ी, जो चोर रास्ते से जिले में घुसी

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मरीज अधिक मात्रा में मिलने से जिले में बसों का आवागमन बंद कर दिया गया है। फिर भी चोर रास्तो से वॉल्वो बस वाले जिले में प्रवेश कर रहे हैं। बस संचालको के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन भी नहीं कर रहे हैं। आज हैदराबाद से इंदौर जा रही हंस ट्रेवल्स की बस को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह बस महाराष्ट्र से निकलकर रावेर होते हुए लोणी के रास्ते बुरहानपुर में आई है। यह बस इंदौर की बताई जा रही है। बस में केवल 1 ही व्यक्ति के पास आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है। बाकी अन्य सभी यात्रियों के पास रिपोर्ट थी ही नहीं। गणपति थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार इंगले द्वारा धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बस चालक सोनू बलदेव सिंह यात्रियों को हैदराबाद से इंदौर ले जा रहा था। आज सुबह लगभग 8.30 बजे यह बस बुरहानपुर पहुची। चालक ने सभी यात्रियों को यह कहकर बिठाया था कि आपकी कोई चेकिंग नही होंगी हम आप सभी यात्रियों को इंदौर छोड़ देंगे। प्रतिबंध के बाद भी बस जिले में चोर रास्ते से घुसी इसलिए 188 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। यातायात सूबेदार हेमन्त पाटीदार को बस पकड़ाये जाने से बस मालिक सहित अन्य अधिकारियों के कॉल आते रहे, लेकिन सूबेदार ने मामला गणपति थाना पुलिस को सौप दिया। ओर कार्यवाही करने का आदेश से दिया। सूत्रों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कि कलेक्टर रोड से प्रतिदिन रात 11.30 बजे से 12 बजे के मध्य 3 वॉल्वो बस महाराष्ट्र से जिले में प्रवेश कर निकल जाती है जो धुर्व एवं हंस कंपनी की बसे हैं। आखिर समझ नहीं आता यह बसे जिले में प्रवेश कर कैसे जाती है। जिले की सभी बॉर्डर पर अधिकारीयो की ड्यूटी लगाने के बाद भी। कुछ तो गड़बड़ चल रही है। एक और जिला कलेक्टर जिले को संक्रमण से बचाये रखने के लिए बहोत प्रयास कर रहे हैं। फिर भी कुछ लोंगो की लापरवाही से जिले में यात्रियों का आना जाना चल ही रहा है। ऐसी लापरवाही जिले को भारी न पड़ जाये।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News