गोरैया संरक्षण समिति के शुभ द्वारा घोंसला सकोरा एवं प्याऊ का किया उद्घाटन
केसुर (अनिल परमार) - बस स्टैंड पर समिति द्वारा प्याऊ का उद्घाटन पूर्व सरपंच मोहन सिंह जी राजावत एवं अध्यक्षता नानाभाई बराडिया भेरुलाल जी सोलंकी द्वारा की गई राजावत ने कहा कि गौरैया चिड़िया की संख्या कम होती जा रही दिन एवं पीने पानी के लिए घोंसला और सपेरा I किया जा रहा है यह एक सराहनीय काम है छात्रावास अधीक्षक एवं समिति संरक्षक बृजेश मीणा ने बताया कि गौरैया चिड़िया के कम संख्या को देखते हुए संकल्प किया कि हर वर्ष घोंसला एवं सकोरे जन सहयोग से जन जन तक वितरित कराया जाएगा जिससे इनकी संख्या में भी वृद्धि हो सके एवं मुख दर्शक पक्षियों को गर्मी के दिनों में पानी मिल सके इस अवसर पर पत्रकार अनिल परमार अजय शर्मा सतीश जीजा विजय सिंह रामकरण चौहान एवं बस स्टैंड के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad