देवतुल्य डॉक्टर व चिकित्सा स्टा पल पल ध्यान रख रहे हैं
चरक हॉस्पिटल से वीडियो जारी कर भर्ती मरीज मदनलाल पांचाल ने कहा
उज्जैन (रोशन पंकज) - चरक अस्पताल में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दी जा रही सेवा से प्रसन्न होकर को कोरोना संक्रमण से ठीक होने जा रहे सहायक शिक्षक श्री मदनलाल पांचाल ने वीडियो जारी कर कहा है कि यहां के चिकित्सक व चिकित्सा स्टाफ पल पर उनका ध्यान रख रहे हैं । यह लोग देव तुल्य हैं ।श्री मदनलाल पांचाल आज से 10 दिन पूर्व चरक हॉस्पिटल के वार्ड नंबर 508 में भर्ती होकर कोरोना का उपचार ले रहे हैं। उन्हें रेमेडीसीवीर के 2 इंजेक्शन भी लग गए हैं । उनका कहना है कि यहां अस्पताल में वो हर तरह की सुविधा है जो निजी अस्पताल में होती है । उनका हर समय ध्यान रखा जाता है। समय पर बहुत ही अच्छा भोजन और साफ-सफाई भी अत्यंत ही अच्छी है । उन्होंने जिला प्रशासन ,चिकित्सको एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा है कि निश्चित रूप से सरकार इस संकट के काल में हर आदमी का ख्याल कर रही है। उल्लेखनीय है कि श्री पांचाल प्राथमिक विद्यालय सिंहदेवला में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं ।