भोजउत्सव समिति द्वारा मनाया गया फाग महोत्सव | Bhojutsav samiti dvara manaya gaya faag mahotsav

भोजउत्सव समिति द्वारा मनाया गया फाग महोत्सव

भोजउत्सव समिति द्वारा मनाया गया फाग महोत्सव

धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - भोजउत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्ष श्री राधाकृष्ण समरसता फागयात्रा का आयोजन समाज प्रमुखों के नेतृत्व में किया जाता है।फागयात्रा का यह 18 वा वर्ष था।समाज मे व्याप्त बुराइयों को दूर करने एवं हिन्दुजनो में समरसता स्थापित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष फागयात्रा का आयोजन किया जाता है।फागयात्रा में हजारों हिन्दू बन्धुओ और मातृशक्ति द्वारा भाग लेकर गरिमामय रँगपंचमी का पर्व मनाया जाता हैं।

भोजउत्सव समिति द्वारा मनाया गया फाग महोत्सव

लगातार 2 वर्ष से कोरोना का संक्रमण होने से भोजउत्सव समिति द्वारा फागयात्रा का आयोजन नही किया जा रहा है।इस वर्ष भी कोरोना का अत्यधिक संक्रमण व्याप्त होने से समिति द्वारा श्री राधाकृष्ण समरसता  फागयात्रा का आयोजन समाज हित में निरस्त किया गया होकर केवल प्रतीकात्मक रूप से फाग महोत्सव मनाया गया।

फाग महोत्सव में सभी हिन्दुजनो द्वारा मास्क लगाकर एवं शारिरिक दूरी का पालन करते हुए सत्याग्रह स्थल पर श्री राधाकृष्ण की आरती, पूजन करने पश्चात सभी ने केवल तिलक लगाकर रंगोत्सव मनाया।आपस में पवित्र त्यौहार की बधाई दी गई।

भोजउत्सव समिति द्वारा मनाया गया फाग महोत्सव

फाग महोत्सव में बढ़ी संख्या में हिन्दू समाज जन,भोजउत्सव समिति के कार्यकर्ताओं, मातृशक्ति और संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भाग लिया गया।फाग महोत्सव में धर्म जागरण विभाग के मालवा प्रान्त प्रमुख अभिषेक जी गुप्ता भाई साब,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अंकितजी गजकेश्वर भाई साब, भोजउत्सव समिति के संरक्षक अशोकजी जैन,अरविन्द चौधरी, कृष्णा नागर अध्यक्ष राजेश शुक्ला, महामंत्री हेमंत दौराया ,धर्म जागरण विभाग प्रमुख गोपाल जी शर्मा व प्रमुखता से ओम प्रजापत,बाबुलालजी नायक,पप्पुजी डामोर,दिनेश पटेल, बलराम प्रजापत,बड़ू भाबर जगदीशजी राठौड़, बंटी राठौड़, सुधीर वाजपेयी,समिति की उपाध्यक्ष सरला पांडर,चन्दा भाबर, उषा व अन्य कार्यकर्ताओं तथा मातृशक्ति द्वारा भाग  लिया।उक्त जानकारी समिति के मंत्री सुमित चौधरी द्वारा दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News