भाजपा नेता एव समाजसेवी भदू भाई पचाया ने दान स्वरूप शव वाहन प्रदान किया
अलीराजपुर (रफ़ीक कुरेशी) - जिले के प्रभारी मंत्री (कोरोना अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण) राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के हाथों नगर पालिका अलीराजपुर को शव वाहन की चाॅबी सौपी गई। पूर्व जनपद अध्यक्ष कट्ठीवाडा एवं समाजसेवी भदूभाई पचाया ने दान स्वरूप उक्त शव वाहन नगर पालिका अलीराजपुर को प्रदान किया गया। उक्त शव वाहन की चाबी नपा सीएमओ को प्रदान की गई। मंत्री श्री दत्तीगांव सहित अन्य गणमान्यजन ने श्री भदूभाई पचाया के इस प्रयास की मुक्त कंठ से प्रषंसा की। इस अवसर पर सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक मुकेष पटेल, कलेक्टर सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी, नगरपालिका अध्यक्ष रितेष डावर, नगरपालिका उपाध्यक्ष मकू परवाल, पूर्व विधायक नागरसिंह चैहान, भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेष पटेल, किषोर शाह, कांग्रेस कार्यवाह जिलाध्यक्ष ओम राठौर, नपा सीएमओ श्री सेनानी सहित अन्य गणमान्यजन, अधिकारीगण उपस्थित थे।