अवैध शराब निर्माता सरपंच के तीन स्थानों पर निर्मित अवैध मकान हटाए
आबकारी अधिनियम की धारा 341 एक, दो एवम 49 A के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज
उज्जैन (रोशन पंकज) - जिले में कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में निरंतर अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जारी है । घटिया तहसील के भैरवगढ़ थाना अंतर्गत विगत दिवस पुलिस ने दबिश में ग्राम बांसखेड़ी के सरपंच नरेंद्र कुमावत यहां बड़ी मात्रा में अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पाया गया था । सरपंच द्वारा सामुदायिक केंद्र से लगकर कमरे में अतिक्रमण किया गया था। उक्त सरपंच के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1 ) व ( 2) तथा 49A के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं ।
आज 18 अप्रैल को एसडीएम श्री गोविंद दुबे एवं सीएसपी श्री ए आर नेगी की मौजूदगी में थाना प्रभारी भैरवगढ़ श्री योगेश सिसोदिया ,पवासा श्री मुनेंद्र गौतम तहसीलदार शिवराम कानाशे द्वारा उक्त सरपंच के तीन अवैध मकानों को ध्वस्त कर दिया गया । इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री लोकेश चौहान ,घटिया के सी इ ओ श्री रविकांत एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री निलेश जाधव मौजूद थे।