सब्जी मंडी में दिन दहाड़े 45 वर्षीय युवक की चार लोगों ने जमकर की मार पीट
मेहँगाव सब्जी मंडी में दिन दहाड़े 45 वर्षीय युबक की चार लोगों ने जमकर की मार पीट, मामला मनरेगा की योजना का पैसा जबरन बसूल करने के लिए हुआ था हमला
भिंड (मधुर कटारे) - मेहँगाव विधानसभा में पड़ने बाला ग्राम सिमार के निवासी। अटल विहारी शर्मा पिता छोटे लाल शर्मा उम्र 45 वर्ष के द्वारा बताया, मेहँगाव सब्जी मंडी में सब्जी लेने गए थे, तभी दोपहर 12 बजे के लगभग सेकेट्री ग्राम पंचायत सिमार राम दत्त शर्मा पिता रामरूप शर्मा अपने तीन लड़के गिर्राज शर्मा ,रामेशवर शर्मा ,ऋषिकेश शर्मा ,पिता रामदत्त शर्मा द्वारा रास्ता रोककर के मनरेगा योजना के पैसे दस हजार रुपये अटल विहारी शर्मा के बड़े बेटे धर्मराज के खाते में आये थे धर्मराज शर्मा ने मजदूरी कर वह पैसे अपने खाते में मंगवाए थे ,जिस पैसे को जबरन सेकेट्री गुंडा गर्दी कर खाते से निकलवाकर मांग रहा था मेने जब पैसा देने से इनकार किया तो मेरी सरे राह आम जनता के बीच कुल्हाड़ी से ओर चाकू से बार किया गया जिससे मेरे सिर और हाथ मे चोट के निशान आये है ।तीनो लड़को ने मुझे सड़क पर पटक दिया और लात घूसों से लाठी से मार मार कर अधमरा करभाग गए मौका स्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से मुझे मेहँगाव अस्पताल लाया गया बहा पुलिस ने मेरी कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध किया है।
सवाल खड़ा होता है ,जिला पंचायत के वरिष्ट अधिकारियों की कार्य शैली पर सचिव सरपंच के द्वारा गलत तरीके से मनरेगा के तहत जो पैसा निकाला जा रहा है ,उस मे गरीवों का शोषण अक्सर दबंग लोग करते चले आ रहे है ,अटल विहारी शर्मा जैसे न जाने कितने लोग ऐसे भृष्टचार की भेंट चढ़ते होंगे ।जिला प्रसासन ऐसे सचिवों सरपंचों की सूची बनाकर जाँच करवाये जिन गांवों में फर्जी तरीके से मनरेगा का लाखों रुपये का चूना लगाया जाता है ।