एमआरपी से अधिक मूल्‍य पर सामान बेचने एवं प्रशासन के आदेश का उल्‍लंघन करने पर 4 दुकानें सील | MRP se adhik muly pr saman bechne evam prashasan ke adesh ka ullanghan krne pr

एमआरपी से अधिक मूल्‍य पर सामान बेचने एवं प्रशासन के आदेश का उल्‍लंघन करने पर 4 दुकानें सील

एमआरपी से अधिक मूल्‍य पर सामान बेचने एवं प्रशासन के आदेश का उल्‍लंघन करने पर 4 दुकानें सील

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने कालाबाजारी संबंधी शिकायत प्राप्‍त होने पर जांच करने के निर्देश दिये तथा आमजन की सुविधा के लिए कालाबाजारी संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए नंबर भी जारी किये गये हैं।

एमआरपी से अधिक मूल्‍य पर सामान बेचने एवं प्रशासन के आदेश का उल्‍लंघन करने पर 4 दुकानें सील

आज निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व के.आर.बडोले ने कालाबाजारी संबंधी शिकायतों की जांच करने के उद्देश्य से कार्यवाही की। उन्‍होंने फूड इंस्पेक्टर भूपेंद्र चौपड़ा एवं नायब तहसीलदार सुश्री मंजू डावर को ग्राहक बनाकर दुकानों में भेजा तथा एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर समान बेचने एवं अपनी ही दुकान से सामान बेचते हुए पाया गया। जबकि प्रशासन के निर्देशानुसार इन्‍हें होम डिलेवरी के माध्‍यम से सामग्री विक्रय करने के लिए पास जारी किये गये थे।

आदेशों के उल्‍लंघन पर उल्‍लंघनकर्ता के विरूद्ध धारा 188 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कालाबाजारी संबंधी कार्यवाही कर संबंधित 4 दुकानों को सील किया गया। इस दौरान तहसीलदार मुकेश काशिव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post