टेक्समो पाइप फैक्ट्री में रक्तदान शिविर, सभी समाज के लोगों ने पहुंचकर किया 300 युनिट रक्तदान
मिठाई खिलाकर दी बधाई
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - टेक्समो पाइप्स कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर व समाजसेवी संजय अग्रवाल के जन्मदिन से एकदिन पूर्व टेक्समो पाइप फैक्ट्री में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां सर्वधर्म समभाव का नजारा देखने को मिला। यहां सभी धर्मों के लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया। जिसमें हिन्दु, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी समाज के लोग थे। सुबह 12 बजे से शुरू हुए शिविर में शाम तक करीब 300 युनिट रक्तदान हुआ।
बहादरपुर रोड स्थित फैक्ट्री में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान जिलेभर से लोग, कर्मचारी यहां उद्योगपति संजय अग्रवाल को बधाई देने पहुंचे। किसी ने मिठाई खिलाई तो किसी ने फूलमालाओं से स्वागत किया। गौरतलब है कि हर साल उद्योगपति द्वारा अपना जन्मदिन सादगी के साथ मनाया जाता है। इस बार भी उनकी ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन बहादरपुर स्थित फैक्ट्री में किया गया। जहां सर्वधर्म समभाव का माहौल भी देखने को मिला।