बुधवार 28 अप्रैल को 24 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा | Budhwar 28 april ko 24 sthano pr covid 19 tikakaran kiya jaega

बुधवार 28 अप्रैल को 24 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा

बुधवार 28 अप्रैल को 24 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम जिले में बुधवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण के लिए 24 केंद्रों का चयन किया गया है ।  इस क्रम में रतलाम शहर के बाल चिकित्सालय में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपना जन्म दिनांक दर्शाने वाला आईडी लेकर निशुल्क टीका लगवा सकेंगे ।  शहर के पुराना कलेक्ट्रेट में को वैक्सीन का दूसरा टीका फ्रंटलाइन वर्कर्स को निशुल्क टीका लगाया जाएगा ।  रतलाम शहर के प्राइवेट अस्पतालों आरोग्यं हॉस्पिटल गीता देवी हॉस्पिटल साई श्री हॉस्पिटल जैन दिवाकर हॉस्पिटल आशीर्वाद नर्सिंग होम और श्रद्धा हॉस्पिटल में हितग्राही सशुल्क  टीका लगवा सकेंगे ।

जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धराड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलोदा, सिविल हॉस्पिटल जावरा, पीएचसी रिंगनोद, पीएचसी ढोढर, उप स्वास्थ्य केंद्र कलालिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना, सिविल हॉस्पिटल आलोट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारवाकला, उप स्वास्थ्य केंद्र निपानिया, लीला रिछा, बरखेड़ा खुर्द, करवाखेड़ी और गुराड़िया में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को  निःशुल्क कोविड के टीके लगाए जाएंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post