समाजसेवी राजेश पाठक और सहयोगियों की ओर से जिले को मिलेगी 10 लीटर की 40 ऑक्सीजन मशीनें | Samajsevi rajesh pathak or sahyogiyo ki or se jile ko milegi 10 liter ki 40 oxygen machine

समाजसेवी राजेश पाठक और सहयोगियों की ओर से जिले को मिलेगी 10 लीटर की 40 ऑक्सीजन मशीनें

बालाघाट कोरोना हारेगा, हम जीतेंगे - राजेश पाठक

समाजसेवी राजेश पाठक और सहयोगियों की ओर से जिले को मिलेगी 10 लीटर की 40 ऑक्सीजन मशीनें

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - वैश्विक महामारी कोरोना आज भयावह स्थिति में पहुंच गया है, सबसे ज्यादा कोरोना महामारी से पीड़ित लोगांे के लिए बेड, ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की आवश्यकता महसुस की जा रही है, जिसको लेकर शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अब स्वयंसेवी संस्थायें और समाजसेवी लोग कोरोना महामारी को हराने प्राण-प्रण से जुटे है और अपनी ओर से कोरोना महामारी से निपटने सेवाभाव के साथ कोरोना महामारी से जूझते लोगों के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध करवाने में लगे है। पूरे देश में और जिले में कोरोना महामारी से जूझते से जूझते लोगों में यदि सबसे ज्यादा कोई समस्या आ रही है तो वह ऑक्सीजन की है, शासन, प्रशासन के संसाधनों से मरीजों को मिलने वाली जरूरत की ऑक्सीजन मरीजांे की बढ़ती संख्या से नाकाफी है, जिसको लेकर समाजसेवियों ने अब मरीजों की सबसे महत्ती आवश्यकता ऑक्सीजन के संसाधन मुहैया करवाने का बीड़ा उठाया है। जिसमें समाजसेवी राजेश पाठक भी अपने साथी सहयोगियों के साथ पीड़ित मानवता के सेवार्थ ऑक्सीजन संसाधन मुहैया करवाने में आगे आये है। जिनके द्वारा आगामी दो सप्ताह में ताईवान से मंगाई जा रही है 10 लीटर की 40 ऑक्सीजन मशीनों को देने की घोषणा की गई है।

समाजसेवी राजेश पाठक और सहयोगियों की ओर से जिले को मिलेगी 10 लीटर की 40 ऑक्सीजन मशीनें

प्रेस से 22 अप्रैल को संक्षिप्त चर्चा में समाजसेवी, भाजपा वरिष्ठ सदस्य और नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में देश और प्रदेश में कोरोना से कड़ी कड़ाई लड रहा है। कोरोना की पहली लहर की अपेक्षा दूसरी लहर में कोरोना का रूप काफी बदला है, जिसे परास्त करने में शासन, प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासरत है लेकिन कोरोनो को परास्त करने में थोड़ा समय लगेगा। ऐसे समय में हमें धैर्य रखने के साथ ही यह आत्मविश्वास भी जगाना है कि कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ने से कई न कई मरीजों की संख्या ज्यादा हो रही है, जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे, कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के साथ पूरा स्वास्थ्य प्रबंधन जिले में बढ़ते कोरोना को रोकने और बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर ईलाज की व्यवस्था बनाने में जुटा है। यही नहीं बल्कि जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों और लगातार सामने आ रहे मरीजों को लेकर शासन, प्रशासन के साथ ही समाजसेवी संगठन, जागरूक नेता और स्वयंसेवी संस्थायें अपने-अपने स्तर पर सहयोग कर रही है। आज जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की कमी महसुस हो रही है, जिसकी उपलब्धता की महत्ती आवश्यकता है। हालांकि शासन, प्रशासन और स्वास्थ्य अमला बढ़ते मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन और रेमडीसिविर दवाओं के साथ ही अन्य जरूरी ईलाज को दिलाने सतत प्रयासरत है और लगातार नये कोविड सेंटर भी खोले जा रहे है। जिले में मरीजों की महत्ती आवश्यकता ऑक्सीजन की कमी को लेकर मरीजों को ऑक्सीजन कैसे उपलब्ध करवाया जा सकें, इसके लिए सामाजिक स्तर पर भी वह विगत एक पखवाड़े से प्रयासरत थे। जिसके चलते बैंगलोर के एक जानकार से ऑक्सीजन मशीन को लेकर चर्चा करने पर उन्होंने आश्वस्त किया कि ताईवान से 10 लीटर के ऑक्सीजन मशीन को बुलवाकर ऑक्सीजन की कमी से जूझते मरीजों को उपलब्ध करवाकर उन्हंे नई जिंदगी दी जा सकती है। जिसके बाद कुछ स्वयंसेवी संस्था और सहयोगियों की मदद से ताईवान से 40 ऑक्सीजन मशीन को बुलवाने भुगतान भेजा जा चुका है और हमारा पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द मशीन जिले को उपलब्ध हो जायें। जो ताईवान से बैंगलोर होते हुए नागपुर और फिर बालाघाट पहुंचेगी। जिसमें कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा। इस मशीन की खास बात यह है कि यह मशीन एक मिनट में 10 लीटर ऑक्सीजन जनरेट करेगी। जिसमें एक मशीन से दो मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा सकती है। हालांकि हमें पूरा विश्वास है कि जिस तरह से शासन, प्रशासन और स्वास्थ्य अमला जिले में कोरोना महामारी को रोकने और मरीजों को ईलाज पहुंचाने प्रयासरत है, उससे जल्द ही जिले में कोरोना को रोक लिया जायेगा। बावजूद इसके यदि कोरोना से जूझते मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जायेगी। ऑक्सीजन की कमी से जूझते मरीजों के लिए ताईवान से मंगाई जा रही 10 लीटर की 40 मशीनें मददगार साबित होगी। समाजसेवी श्री पाठक ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि जिले में जल्द ही हम कोरोना को परास्त करेंगे, कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे। कोरोना को परास्त करने शासन, प्रशासन के साथ ही आम जनता भी अपने दायित्वों को समझे और इस कठिन लड़ाई में मिलकर इसका मुकाबला करें तो हम कोरोना को हराने में सफल होंगे। जिस प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश की जनता से आव्हान कर रहे है कि वह कोरोना गाईडलाईन का पालन करें। हमारी भी जिले के लोगों से करबद्ध अपील है कि वह कोरोना को परास्त करने के लिए कोरोना गाईडलाईन के तहत मॉस्क लगाये, बार-बार साबुन से हाथ धोयें, सामाजिक दूरियों का पालन करें और जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा घर पर ही सुरक्षित रहे। उन्होंने आगामी 1 मई से सरकार के आदेशानुसार 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगाये जाने वाले कोरोना वेक्सिन टिका लगवाने की भी जिले के 18 वर्ष से ऊपर के लोगों से अपील की है। उन्होंने जिले की जनता को आश्वस्त किया कि यदि यदि सामाजिक संस्थाओं के कंधे से कंधा मिलाकर ऑक्सीजन की समस्या दूर नहीं हुई तो वह जिले में शासन, प्रशासन और सहयोगी संस्थाओं की मदद से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का प्रयास करेंगे ताकि फिर किसी कोरोना मरीज को ऑक्सीजन की कमी से न जूझना पड़े।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News