युवक काँग्रेस ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा
बोरगांव (चेतन साहू) - कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ देखते हुए सौसर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बहोत तेजी फैलते जा रहा है जिसकी रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
जिसमे संजय ठाकरे, युवक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज दातरकर, श्याम ठाकुर, राजा बोडे, ज्ञानेश्वर गावंडे, यौगेश अढाऊ, पवन सरोदे, हर्षल पिंगडे, पंकज बंसोड, गोविंदा दुफारे, जिम्मी टाकभवरे, विक्की सोमकुवर, अनमोल आकोटकर, मनोज शिंदे , पवन पन्नासे एवं युवक कांग्रेस के साथी उपस्थित थे।
कोरोना संक्रमण को रोकने एवं बचाव के मांग पर तत्काल कार्रवाई नही कि जाती है तो युवक काँग्रेस सौसर के व्दारा धरणा प्रदर्शन एंंव उग्र आंदोलन किया जाएगा।
0 Comments