व्ही.व्ही.आई.पी. आगमन एवं प्रस्तावित कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुये सुरक्षा की दृष्टि से बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा प्रतिदिन की जा रही चैकिंग
जबलपुर (संतोष जैन) - दिनाॅक 6/7 मार्च 2021 को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के प्रस्तावित जबलपुर कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के आदेशानुसार आज दिनाॅक 1-3-21 को डुमना विमानतल, मान्नीय उच्च न्यायालय परिसर, मानस भवन, ग्वारीघाट, दीनदयाल बस स्टैण्ड, मुख्य एवं मदनमहल रेल्वे स्टेशन, माॅल, सिविक सैंटर, एवं ऐसे स्थान जहाॅ अधिक भीड होती है, की चैकिंग, बी.डी.डी.एस टीम एवं स्नेफर डाॅग द्वारा की गयी। उल्लेखनीय है कि सुरक्षा की दृष्टि से उपरोक्त स्थानों में प्रतिदिन चैकिंग की जावेगी।
आम नागरिको से अपील है कि यदि कोई भी संदिग्ध वस्तु आपको नजर आती है तो उससे दूर रहें एवं इसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोलरूम के दूरभाष क्रमंाक 0761-2676100, 2676102 एवं टोलफ्री नम्बर डायल 100 पर देें ताकि तत्काल उक्त संदिग्ध वस्तु की चैकिंग की कार्यवाही करायी जा सके।