विशाल निःशुल्क रोग निदान जांच एवं परामर्श स्वास्थ्य शिविर | Vishal nihshulk rog nidan janch evam paramarsh swasthya shivir

विशाल निःशुल्क रोग निदान जांच एवं परामर्श स्वास्थ्य शिविर

विशाल निःशुल्क रोग निदान जांच एवं परामर्श स्वास्थ्य शिविर

बोरगांव (चेतन साहू) - तहसील में डॉक्टर्स एसोसिएशन सौसर  के तत्वधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर विशाल निशुल्क रोग निदान जांच एवं परामर्श स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अन्नाभाऊ साठे सभागृह में 7 मार्च रविवार को सुबह 10 बजे से 4  बजे तक किया जाएगा।

शिविर में हृदय रोग तज्ञ, मधुमेह रोग तज्ञ, नाक कान गला रोग तज्ञ, सभी रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर की मौजूदगी मे  विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया है।

डां श्याम क्षीरसागर ने बताया कि शिविर की विशेषता स्वस्थ नारी स्वस्थ समाज का दर्पण होती है अतः इस शिविर में प्रमुख रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अनुभवी व कुशल स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा महिला रोगियों की आधुनिक मशीन द्वारा जांच की जाएगी। 

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य चेकअप का लाभ उठाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post