मेक कम्पनी के ठेकेदारों पर आरोप, गोली चलाकर एक यूवक को किया घायल, एक की मौत, पुलिस जाँच में जुटी | Mac company ke thekedaro pr arop goli chalakar ek yuvak ko kiya ghayal

मेक कम्पनी के ठेकेदारों पर आरोप, गोली चलाकर एक यूवक को किया घायल, एक की मौत, पुलिस जाँच में जुटी

अवैध रेत उत्खनन पर प्रायवेट ठेकेदारों की गुंडागर्दी पावर

मेक कम्पनी के ठेकेदारों पर आरोप गोली चलाकर एक यूवक को किया घायल, एक की मौत, पुलिस जाँच में जुटी

भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी के अनुसार मेहगाब विधानसभा आये दिन उप चुनाव के बाद सुर्खियों में नजर आता दिखाई दे रहा जुआ सट्टा स्मेक शराब एव हत्या जैसी संगीन बारदाते मेहगाब विधानसभा में नजर आने लगी है ।04 03 2021 को अबैध रेत उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए प्रसासन   से लेकर सासन तक के वरिष्ट अधिकारी नाकाम रहे है ।जिससे प्रायवेट तौर पर आसामाजिक तत्वों के द्वारा लाखो की बसूली खदान से लेकर जिले की हर तहसीलों पर बसूली चलाई जा रही है और जो रॉयल्टी ओर बिना पैसे देकर निकलते है उनसे अक्सर विवाद की घटना होती ही रहती है ।

मेक कम्पनी के ठेकेदारों पर आरोप गोली चलाकर एक यूवक को किया घायल, एक की मौत, पुलिस जाँच में जुटी

जिले के अमायन  थाना क्षैत्र में फिर एक ओर घटना नजर आई यहाँ सिंध नदी के रेत को निकालने का ट्रेंडर खनिज विभाग के द्वारा प्रायवेट कंपनी पावर मेक को दिया गया है पावर मेक कम्पनी के अंदर प्रायवेट कार्य करने बाले कर्मचारी कम्पनी की रेत रॉयल्टी से लेकर अबैध रेत पर रोक लगाने के लिए गाँव तहसीलों पर नाका लगाकर बसूली प्रायवेट तौर पर  आसामाजिक तत्वों एव अपराधियो से रेत की बसूली कराते है जिस पर पुलिस से लेकर प्रसासन तक मोन रहता है इसी का खामियाजा तव उन युबाओ ने भोगा जब अमायन के पास लगा पावर मेक कम्पनी का चेकिंग नाका जिस पर ट्रेक्टर को रोककर बसूली के लिए मामला मारपीट तक पहुच गया दो पक्ष में विवाद के द्वारान एक ब्यक्ति की मौत हो गई एक घायल 

मेक कम्पनी के ठेकेदारों पर आरोप गोली चलाकर एक यूवक को किया घायल, एक की मौत, पुलिस जाँच में जुटी

म्रतक   रोकी गुर्जर निवासी मेहगाब की सीने में गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत, हो गई एक अन्य युवक गोली लगने से  गंभीर घायल हुआ है घायल यूबक समरथ तोमर जिंसको मौका स्थल से पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल लाया गया है ।जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है ।म्रतक के परिजनों की ओर से पुलिस ने तीन भाड़े के गुंडों व एक कम्पनी कर्मचारी सहित 6/7 लोगो पर मामला पंजीबद्ध किया है  घायल ओर फरियादी पक्ष के लोगो ने बताया इन लोगो पर किया हत्या का मामला दर्ज,विनोद मद्रासी पावरमेक, बलदेव राजपूत - मेहरा, प्रदीप गुर्जर डांग छेंकुरी, शैलेंद्र राजपूत -

Post a Comment

Previous Post Next Post