विख्यात श्री कालिया धोलिया भैरव महाराज मंदिर
शाजापुर (मनोज हंडे) - प्रसिद्ध भंसाली मोहल्ला स्थित मंदिर के पुजारी पवन गौड(भैरव महाराज ) परलोक गमन हो गया इस काले दीन का एहसास तक भक्तों को नहीं था प्रकाशमान पूर्णिमा का दिन सभी भक्त समुदाय के जीवन में अंधेरा लेकर आएगा अपना पूरा जीवन जनकल्याण में खपा देने वाले महान विभूति वीरले ही जन्म लेती है। इस अमूल्य क्षति की भरपाई संभव नहीं वह उनके परिवार के पिता नहीं वरन भक्त जन समुदाय के अनमोल पिता तुल्य थे उनकी अमूल्य श्रति पर आंसुओं का दौड़ थम नहीं रहा वह नाम के मोहताज नहीं थे उनसे भक्तों को बहुत आशाएं थी भविष्य की रूपरेखा वही तय करते थे इस चोदस व पूर्णिमा की शाम जिसका सभी भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता था यूं ही विरक्त चला जाएगा ऐसा प्रतीत होता था मानो स्वर्ग का देवता हमारे बीच आ पहुंचा हूं क्या लिखूं इस महान विभूति के लिए शब्दों का विशाल समुद्र खाली हो जाएगा यह तो सूर्य को दीपक दिखाने के समान होगा।