वनोपज जांच नाका खैरी महाराष्ट्र और एमपी के बॉर्डर में दो ट्रैक्टर बबूल की लकड़ी सहित किये गये जब्त | Vanopaj janch naka kheri maharashtra or mp ke border main 2 tractor babool ki lakdi

वनोपज जांच नाका खैरी महाराष्ट्र और एमपी के बॉर्डर में दो ट्रैक्टर बबूल की लकड़ी सहित किये गये जब्त

वनोपज जांच नाका खैरी महाराष्ट्र और एमपी के बॉर्डर में दो ट्रैक्टर बबूल की लकड़ी सहित किये गये जब्त

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - विगत कई दिनों से दक्षिण सामान्य वनमण्डल, बालाघाट अंतर्गत वन परिक्षेत्र खैरलांजी (सामान्य) के अंतर्राज्यीय वनोपज जांच नाका, खैरी से होते हुए मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र की ओर काष्ठ माफिया द्वारा स्थानीय कर्मचारियों को डरा-धमका कर बबूल, आंजन एवं अन्य प्रजाती के काष्ठ का अवैध रूप से परिवहन होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। श्रीमान मुख्य वन संरक्षक महोदय, वनवृत्त बालाघाट श्रीमान नरेंद्र कुमार सनोडिया के निर्देशानुसार एवं श्रीमान धर्मेंद्र बिसेन, वनक्षेत्रपाल, प्रभारी उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट के मार्गदर्शन में वनपाल श्री शिशुपाल गणवीर, वनरक्षक श्री नरेंद्र कुमार शेन्डे, श्री विजयभान नागेश्वर, श्री तिलक सिंह राहंगडाले, श्री सौरभ यादव एवं श्री अंकित ठाकरे, सुरक्षा श्रमिक तथा श्री शंभू यादव, वाहनचालक द्वारा दिनांक 01-03-2021 की मध्य-रात्री में उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट द्वारा रात्री गश्त के दौरान घात लगाकर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर अंतर्राज्यीय वनोपज जांच नाका, खैरी से 500 मीटर पहले 02 ट्रैक्टर बबूल प्रजाती की काष्ठ का अवैध परिवहन करते हुए रोक कर जप्ती की कार्यवाही की गई। विभागीय कार्यवाही पूर्ण कर दोनों ट्रैक्टर बबूल प्रजाती की काष्ठ से भरी ट्राली सहित) परिक्षेत्र सहायक खैरलांजी को सुपुर्द कर विधिवत कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त काष्ठ का परिवहन करवाने वाला व्यक्ति आदतन अपराधी है, इससे पूर्व भी उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध गतिविधि के संचालन की जानकारी प्राप्त हुई है।

वनोपज जांच नाका खैरी महाराष्ट्र और एमपी के बॉर्डर में दो ट्रैक्टर बबूल की लकड़ी सहित किये गये जब्त


Post a Comment

0 Comments