सासंद नन्दकुमारसिंह चौहान का जन्मस्थल शाहपुर के मिट्टी में ही कल होंगा अंतिम संस्कार
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - नंदू भैया की कल, बुधवार 3 मार्च को दोपहर 1 बजे जय निवास शाहपुर से निकलेंगी अंतिम यात्रा।
नन्दू भैय्या के असामयिक निधन ने पूरे प्रदेश व निमाड़ के जनमानस को शोक में धकेल दिया। राजनीति में भी क्या पक्ष क्या विपक्ष सभी ने नन्दू भैय्या के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की।
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे के अनुसार उनकी अंतिम यात्रा शाहपुर स्थित पैतृक निवास भतीजे विक्रमसिंह चौहान के बाड़े से दोपहर 01बजे निकलेगी।
अंतिम संस्कार कार्यक्रम
दोपहर नंदू भैय्या का प्रार्थिव शरीर सबसे पहले भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय मे दर्शनार्थ रखा जाएगा। उसके बाद खंडवा पार्टी कार्यालय मे जनता के दर्शनार्थ रखा जावेगा।
आज ही के दिन शाम को शाहपुर स्थित बाड़े मे जनता के दर्शनार्थ रखा जावेगा साथ ही कल दिनांक 03 मार्च 2021 वार बुधवार को दोपहर 01 बजे अंतिम यात्रा विक्रमसिंह चौहान के शाहपुर निवास स्थान से अंतिम शव यात्रा पैदल होते हुए भैरव बाबा चौराहा पहुचेंगी वहां से महात्मा ज्योतिबा फुले प्रतिमा के पास से प्रार्थिव शरीर रथ में रखकर वहा से बड़ा बाजार से सुनिल मेडिकल होते हुए भोई मोहल्ला से श्यामराव गनपत की दुकान से शिवाजी गेट से मुख्य मार्ग से नए बस स्टेण्ड होते हुए स्वयं के खेत मे हम सबके लाडले सांसद नंदकुमारसिंह चौहान (नंदू भैया) के प्रार्थिव शरीर को पंचतत्व मे विलीन किया जावेगा।