वैक्सिनेशन केन्द्र में आर्ट आँफ लिविंग संस्था ने किया सहयोग
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आज आर्ट आँफ लिविंग संस्था के स्वयंसेवकों के द्वारा बालाघाट नगर स्थित कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र में ज़िला प्रशासन की अपील पर आने वाले बुजुर्गों के लिये चाय- बिस्किट व पानी बोतलों की व्यवस्था करवा कर वैक्सिन लगवाने वालों को वितरित किया गया इस अवसर पर ज़िला समन्वयक ज्ञान नैनवानी व ऋितु मोहारे ने कहा कि आज का यह समय हमें अदृश्य शत्रु (कोरोना महामारी) से लड़ने का हौसला देता है, क्योंकि वैक्सीनेशन ही इसका एकमात्र इलाज 2 गज की दूरी, मास्क व बार-बार हाथ धोना जरूरी है।उन्होंने ने आमजन से अनुरोध किया कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे है विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के अंतर्गत टीका लगवाने का संकल्प लेकर भारत को कोरोना मुक्त बनाएं।हमारे देश के प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों के द्वारा तैयार किये गये वैक्सिन पर पूर्ण विश्वास रख कर हम कोरोना के विरूद्ध जंग जीतने में सहयोगी बनें और हम सभी के लिये यह सेवा का एक अवसर है कि हम अपने आस-पास रहने वाले बुजुर्गगणों को यह वैक्सिन लगवाने में सहयोगी बनें,इस सेवा के अवसर पर आर्ट आँफ लिविंग स्वयंसेवक संजय रंगलानी,ऋितु मोहारे, कुमुद राहंगडाले,गीता रंगलानी, भारती ठाकुर,विजय ,आनन्द ,ज्ञान नैनवानी, विक्की पालेवार, करण बिसेन, गब्बर कारड़ा,दिनेश त्रिवेदी,दिनेश छाबड़ा ,राम मात्रे ने अपनी ओर से सहयोग दिया ।