शिव के सेवक भंडारा समिति ने किया महादेव की और कुछ
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - बीते कई वर्षों से श्रीमहाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला) में श्री शिव के सेवक समिति के द्वारा अनवरत भंडारा का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण काल के चलते उक्त भंडारा का आयोजन को इस वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया था। श्री शिव के सेवक समिति के समस्त सदस्य सतपुड़ा की पहाड़ी श्रृंखला के शिखर चौरागढ़ पर विराजित भगवान आशुतोष के दर्शनार्थ रवाना हो चुके है। पहली पायरी में भगवान भोले शंकर का आशीर्वाद प्राप्त कर अब यह जत्था श्री शिव के सेवक समिति के प्रमुख कमल मदान के नेतृत्व में पचमढ़ी से महादेव पहुंचकर भगवान भोले शंकर को त्रिशूल भेंट करेगा इस जत्थे में बड़ी संख्या में भगवान शिव के भक्तगण मौजूद थे।
Tags
chhindwada