शिक्षक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन
हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हर्रई में पदस्थ शिक्षक विष्णु चौकसे अपनी शाला में अध्ययनरत छात्रों की बेरहमी से की गई पिटाई जो कि ऐसी घटना है सीधे मानवीयता के विरुद्ध है , छात्रों के मामूली से कसूर पर इन निर्दयता से शिक्षक द्वारा छात्रों की पिटाई शिक्षक की गरीमा के खिलाफ है । विडियो में जिस प्रकार से छात्रो की पिटाई करते शिक्षक दिख रहे है उससे स्पष्ट है । कि शिक्षक के रूप में कोई अमानवीय व्यक्ति बच्चों से बदले की भावना से मारपीट कर रहा है।
नन्ही सी जान पर इस प्रकार की जानलेवा प्रताड़ना की NSUI ने घोर निंदा जाहिर की है। जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ छात्रों की माता रो पड़ी एवं पूरा परिवार सदमे में आ गया एवं अपनी व्यथा लेकर यहाँ वहाँ जाकर फरीयाद कर रही हैं। इस प्रकार के अमानवीय कृत्य के विरुद्ध में nsui संगठन ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर FIR दर्ज करवाकर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।