क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा मनाई जाएगी शिवरात्रि
शाजापुर (मनोज हांडे) - श्री क्षत्रिय मराठा समाज के समस्त सम्माननीय स्नेहीजनों से विनम्र निवेदन है कि कल दि:- 11/03/2021 वार गुरुवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रातः- 8:00 बजे से बाबा का विशेष पूजन,हवन और अभिषेक तथा दोपहर 2:00 बजे से फरयाली खिचड़ी का भण्डारे का आयोजन श्री मल्हार मार्तण्ड मन्दिर दुपाड़ा रोड़ सिध्दार्थ नगर कालोनी शाजापुर के पास आप अपन एवं सभी समाजजनों के सहयोग से रखा गया है ।
कृपया करके सभी सम्माननीय स्नेहीजनों अपने परिवार सहित पधारने की कृपा करें और इस आयोजन को सफल बनाएं।
जय श्री शिव मल्हार
Tags
Shajapur