संतराम धौलपुरे वाल्मीकि समाज के विदिशा जिले की मुरवास पंचायत के सरपंच की निर्मम हत्या के संबंध में सौपा ज्ञापन
मनावर (पवन प्रजापत) - मध्य प्रदेश महा वाल्मीकि पंचायत अभियान के प्रदेश संयोजक और प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर मनावर मध्य प्रदेश महा वाल्मीकि पंचायत अभियान के प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल तोमर के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार चंद्र सिंह धारवे को सौंपा। ज्ञापन में ग्राम पंचायत मुरवाल तहसील लटेरी जिला विदिशा के वाल्मीकि समाज के सरपंच की भू माफिया कुख्यात अपराधियों द्वारा हत्या कर दी जिससे देश के संपूर्ण वाल्मिक समाज में रोष व्याप्त हो गया है ।
कुख्यात अपराधियों को जो सरपंच की हत्या की है उन्हें तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाकर फांसी की सजा दिलाने की मांग करते हुए मृत वाल्मीक समाज के सरपंच परिवार को न्याय दिलाने हेतु मध्य प्रदेश महा वाल्मीकि, पंचायत अभियान की ओर से मृतक बाल्मिक समाज के सरपंच को न्याय दिलाने एवं आए दिन वाल्मीकि समाज के साथ रेप कांड हत्याकांड छुआछूत की घटनाओं पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने हेतु भी ज्ञापन प्रेषित है।