रात्रिकालीन क्रिकेट में बल्लू इलेवन ने मारी बाजी
खलघाट (मुकेश जाधव) - बुधवार गुरुवार के दरमियान ओपन रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ यह मैच फोरलेन बायपास श्रीनाथ पेट्रोल पंप के समीप रखा गया था ग्राउंड को दूधिया रोशनी से सजाया गया था और यह मैच खलघाट के वरिष्ठ कमल सिंह पटेल के नेतृत्व में यह टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था इस आयोजन में 60 से अधिक टीमो ने भाग लिया जो कि 16 दिनों तक चलता रहा। इस टूर्नामेंट में दूर दराज से सेकड़ो युवा लड़के मैच देखने के लिए पहुंचे थे जिसके दृश्य देखते ही बन रहा था। वही बुधवार की रात को दो सेमीफाइनल मैच एक फाइनल मैच खेला गया, जबकि रात 2 बजे तक चले इस मुकाबले को देखने के लिए दर्शकों डटे रहे। पहला सेमीफाइनल मैच में बल्लू इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 70 रन बनाए जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंदौर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 रनों से यह मैच हार गई वही दूसरा सेमीफाइनल ओल्ड स्टार धामनोद और एफसीसी के बीच खेला गया जिसमें ओल्ड स्टार ने निर्धारित 8 ओवरों में 93 रन बनाए जिसके जवाब में एफसीसी 27 रनो से यह मैच हार गई। वही फाइनल मुकाबला ओल्ड स्टार धामनोद ओर बल्लू इलेवन के बीच खेला गया जिसमे ओल्ड स्टार धामनोद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 104 रन बनाने जिसके जवाब में बल्लू इलेवन ने 5 विकेट से यह जीत हासिल ली वही कमलसिंह पटेल,जीवन सिंह,पटेल, महेश पाटीदार के तत्वावधान में प्रथम पुरस्कार 51000 रुपए बल्लू इलेवन को दिए गए वहीं द्वितिय पुरस्कृत, 21000 रुपए ओल्ड स्टार धामनोद को दिया गया।
0 Comments