नवेंगांव में भव्य रामलीला का आयोजन | Nave ganv main bhavy ramleela ka ayojan

नवेंगांव में भव्य रामलीला का आयोजन 

नवेंगांव में भव्य रामलीला का आयोजन

नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - मंगलवार रात्रि 7:30से हुई प्रारंभ  समस्त भक्त गण अतः समस्त क्षेत्र वासियों से अनुरोध है कि रामलीला का आनंद लेवे स्थान थाना के सामने कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें लगातार *नवेगांव में श्री राम चरित्र मानस जीवन प्रबंधन एवं रामलीला संस्कृति जन जागरण आयोजित श्री रामचंद्र जीके जीवन चरित्र का अभिनय मानस स्वरूप का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें लगातार आज दिनांक 16 मार्च 2021 से श्री राम जन्म उत्सव से यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें लगातार 9 दिन तक का कार्यक्रम प्रतिदिन भव कार्यक्रम चलता रहेगा श्री राम लीला संस्कृति जन जागरण मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश के महानुभाव के द्वारा कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया जिसमें थाना प्रभारी के माध्यम से पूजन  अर्चना की गई और कार्यक्रम की शुरुआत की गई।



Post a Comment

Previous Post Next Post