धार जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष करीम कुरैशी ने बजाया मांदल
धार - होली के पूर्व आदिवासी समाज द्वारा बनाया जाने वाला पंरमपरागत लोक उत्सव भगोरिया में हजारों की संख्या मे आदिवासियों ने मांदल की थाप पर पांरपरिक नृत्य किया और मस्ती का गुलाल भी उडाया। इस अवसर पर धार जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष करीम कुरैशी व कंाग्रेस के कार्यकर्ताओ ने धार जिले के ग्राम नालछा मे आयोजित भगोरिया के मेले मे मांदल बजाकर नृत्य करते दिखे।