मध्यप्रदेश बजट निकाय चुनाव के चौसर पर वादों की गोटी बातें बड़ी बड़ी पर राहते छोटी | MP budget nikay chunav ke chosar pr vado ki goti baate badi badi pr rahat chhoti

मध्यप्रदेश बजट निकाय चुनाव के चौसर पर वादों की गोटी बातें बड़ी बड़ी पर राहते छोटी 

शिक्षा स्वास्थ्य को आंकडो का बूस्टर डोज खेल रोजगार को घोषणाओं की वैक्सीन

किसानों को जीरो फीसदी पर ऋण और सम्मान निधि का उर्वरक 

मध्यप्रदेश बजट निकाय चुनाव के चौसर पर वादों की गोटी बातें बड़ी बड़ी पर राहते छोटी

भोपाल (संतोष जैन) - कोरोना काल की बाद प्रदेश सरकार का पहला बजट लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका निकाय चुनाव को देखते हुए शहरी आबादी को साधने की कोशिश की है लेकिन वह भी नाकाफी है किसी शहर विशेष के लिए अलग से बहुत बड़ी कोई घोषणा बजट में नहीं है दूसरी ओर बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रही जनता के लिए स्पष्ट रोड मैप नहीं दिखा इस वजह से ग्रामीण जनता को भी निराशा हाथ लगी है मध्यप्रदेश सरकार की योजनाएं।

बजट में गोवंश के संरक्षण पर जोर 

118 करोड़ का किया प्रावधान

गैस पीड़ितों को फिर से पेंशन

सोलर ऊर्जा को बढ़ावा

भोपाल जबलपुर और इंदौर में कैंसर अस्पताल

9 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे 

बंजर भूमि को बनाएंगे उपजाऊ

आधुनिक खेती को देंगे बढ़ावा 

जैविक खेती का बढ़ेगा रकबा 

बंद खदानों में मछली पालन

जबलपुर आकार लेगी प्रयोगशाला 

ट्रैक्टर योजना की राशि बढ़ाई 

प्रत्येक जिले में खुलेगा महिला थाना 

अपराधों पर अंकुश

स्वास्थ्य पर भी फोकस

कुपोषण मुक्ति के प्रयास

प्रदेश सरकार ने अपने बजट में शिक्षा चिकित्सा शिक्षा और अस्पताल को लेकर कई वादे किए हैं प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं और प्रबंधन को विश्व स्तरीय बनाने के लिए मिशन निरामय शुरू किया जाएगा स्कूल शिक्षा में नवाचार के साथ ही जल्द बड़े पैमाने पर भर्ती की जाएगी लेकिन ज्यादातर मामलों में प्रावधान गिनाए बजट की राशि नहीं बताई।

Post a Comment

Previous Post Next Post