महिला एवं बाल विकास परियोजना द्वारा अपराजिता अभियान का शुभारंभ
तिरला (बगदीराम चौहान) - महिला एवं बाल विकास परियोजना तिरला द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय तिरला मेंं अध्ययनरत बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु कराते प्रशिक्षण विजय सिंग सोलंकी द्वारा आज 08/03/2021 को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मेंं कराते प्रशिक्षण (अपराजिता अभियान) का शुभारंभ किया गया, उक्त 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययनरत 110 छात्राओं द्वारा कराते के विभिन्न गुर 15 दिनो तक सिखेगी तथा समापन दिवस पर 10प्रतिभाशाली बालिकाओ का चयन किया जाएगा।
इस प्रशिक्षण के दौरान महिला बाल विकास विभाग तिरला से परियोजना अधिकारी सत्यनारायण मकवाना,पर्यवेक्षक रूपवंति डावर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जमना पटेल, कांता परमार, सपना परमार, विद्यालय से स्पोर्ट्स शिक्षक खुमसिंह मण्डलोई, उत्कृष्ट विद्यालय प्रभारी प्राचार्य सीमा मिश्रा एवं समस्त स्टॉप मौजूद रहा ।