महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र ग्राम पंचायत कुआं द्वारा आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाये जा रहे | Mahatma gandhi gram seva panchayat kuaa dvara ayushman card nishulk banaye ja rhe

महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र ग्राम पंचायत कुआं द्वारा आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाये जा रहे

महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र ग्राम पंचायत कुआं द्वारा आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाये जा रहे

तिरला  (बगदीराम चौहान) - आयुष्मान भारत *निरामय* योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड के  शत प्रतिशत निर्माण एवं  उपलब्धता हेतु म . प्र. शासन द्वारा  "आपके द्वार आयुष्मान" माह का आयोजन किया जा रहा है इसके तहत आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे है ।   आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए गोल्डन कार्ड बनवाना होगा. गोल्डन कार्ड बनाने के लिए सरकार जगह-जगह शिविर लगवा रही है. इस कार्ड के जरिए आपका पूरा इलाज फ्री में होगा. आयुष्मान योजना में रजिस्टर्ड हॉस्पिटल में आयुष्मान मित्रों को नियुक्त किया गया है, जो इलाज करने वालों की मदद करेंगे। यह शासन की अति महत्वपूर्ण योजना है, जिस का लाभ गरीब परिवार को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से फ्री मे इलाज करवा सकता है।

Post a Comment

0 Comments