जिला चिकित्सालय मैं गंदे व बदबूदार पानी का फैलाव
शाजापुर (मनोज हांडे) - जिला चिकित्सालय की नई बिल्डिंग होने के बाद भी सीवरेज का पानी मुख्य मार्ग पर निरंतर फैल रहा है औषधि वितरण केंद्र की खिड़की के सामने गंदा पानी फेल रहा है जिससे दुर्गंध आ रही है लंबी लाइन में खड़े महिला पुरुष गंदे पानी में खड़े होने को मजबूर हैं जबकि चिकित्सालय का मुख्य द्वार है यहीं से पूरा स्टाफ निकलता है जहां गर्म पानी वह दूध का स्टाल सेवा भारती द्वारा लगाया गया है वहां डस्टबिन पूरी तरह भरा हुआ है और आसपास पॉलिथीन में गंदी वस्तु में फैली हुई है वहां सफाई करने वाला भी कोई नहीं है।
Tags
Shajapur