आग लगने से मां सहित दो बच्चे जिंदा जले | Aag lagne se maa sahit do bachche zinda jale

आग लगने से मां सहित दो बच्चे जिंदा जले

आग लगने से मां सहित दो बच्चे जिंदा जले

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - डिंडौरी जिले के अमरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत किसलपुरी बस स्टैंड के पास रहने वाली वनवासी समाज की एक 27 वर्षीय महिला अपने दो बच्चों के साथ जिंदा जल गई। जानकारी सुबह लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी। घर में आग लगने से आसपास की गुमटी नुमा दुकानें भी जल गई है। महिला सपना वनवासी पति मोहन वनवासी कपड़ों की सिलाई का काम करती थी, जबकि महिला का पति नागपुर में मजदूरी करता था। किसलपुरी बस स्टैंड के पास घर में सपना अपने 3 वर्षीय बेटे ऋषभ और 6 वर्षीय बेटी जानवी के साथ रहती थी। उनके घर के नजदीक ही अन्य आवास हैं।

आग लगने से मां सहित दो बच्चे जिंदा जले

रात में आग कब लगी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस मामले में सवाल यह उठ रहे हैं कि जब आग लगी तो किसी को भनक क्यों नहीं लगी। आग लगने पर महिला ने भागने का प्रयास क्यों नहीं किया। इस मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। चर्चा यह भी है कि यह मामला हत्या करने के बाद आग लगाने से भी जुड़ा हो सकता है। महिला अपने बच्चों के साथ लोहे के पलंग में सोई हुई थी। आग इतनी भयानक थी कि शव पूरे जल चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post