हर्षोल्लास से मनाई गई शिवरात्रि | Harshollas se manai gai shivratri

हर्षोल्लास से मनाई गई शिवरात्रि

मनकामेश्वर महादेव मंदिर भीम घाट

शाजापुर (मनोज हांडे) - बड़े उत्साह से पूरे शहर शाहजहांपुर में शिवरात्रि का महा पर्व मनाया गया कई मंदिरों में खिचड़ी के भंडारे हुए तो कहीं महा प्रसादी का आयोजन हुआ सुबह से ही भक्तों शिव दरबार में पहुंचने लगे लंबी-लंबी कतारों में खड़े शिवभक्त सभी मंदिरों में नजर आ रहे थे। जगमगाती रोशनी में नहाए शिव मंदिर स्वर्ग से आभा बिखेर रहे थे चारों ओर घंटे घड़ियाल शंकर नाथ जय शिव नारों से गूंज रहे थे।तो कहीं हवन अभिषेक शिव संगीत पर थिरकते शिवभक्त देखे जा सकते थे पूरा शहर शिवमय हो चला था।

मूली खेड़ा रोड स्थित जय मल्हार मंदिर मैं पुस्तक बांटी गई जिसका नाम भगवान के प्रति प्रेम और सम्मान है।

हर्षोल्लास से मनाई गई शिवरात्रि

हर्षोल्लास से मनाई गई शिवरात्रि

हर्षोल्लास से मनाई गई शिवरात्रि

हर्षोल्लास से मनाई गई शिवरात्रि









Post a Comment

Previous Post Next Post