गायत्री शक्तिपीठ के मार्गदर्शन मे सौसर ब्लाक में यज्ञीय प्रशिक्षण का आयोजन | Gayatri shaktipith ke margdarshan main sousar block main yagy prashikshan

गायत्री शक्तिपीठ के मार्गदर्शन मे सौसर ब्लाक में यज्ञीय प्रशिक्षण का आयोजन

गायत्री शक्तिपीठ के मार्गदर्शन मे सौसर ब्लाक में यज्ञीय प्रशिक्षण का आयोजन

बोरगांव (चेतन साहू) - तहसील क्षेत्र में गायत्री शक्तिपीठ सौसर के प्रतिनिधियों द्वारा ब्लाक स्तर पर गांव गांव में पहुंच कर यज्ञ प्रशिक्षण कन्याओं महिलाओं को दी जा रही है। फीडबैक के लिए प्रति सप्ताह यह कन्याएं यज्ञ और प्रेरक मार्गदर्शन के माध्यम से घर घर ज्ञान यज्ञ से आलोकित करेगी। जिसमें अब तक 200 से अधिक याज्ञिक तैयार हो चुके हैं ।और कन्याओं को बौद्धिक संवर्धन और साहित्य के माध्यम से भारतीय संस्कृति का तत्व दर्शन समझाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से अनेक कन्याओं लाभान्वित हो रही है इस प्रशिक्षण के परिणाम बहुत ही प्रशंसनीय मिल रहे हैं  प्रशिक्षिका ज्ञानेश्वरी बिसेन, श्याम वती विश्वकर्मा, निशा काले, ज्ञानेश्वर काले, अनिल धोटे, दिनेश देशमुख, भास्कर घोरमारे द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी के प्रयास बड़े प्रशंसनीय है सौसर गायत्री परिवार ट्रस्ट ने इनके अथक प्रयास का  अभिनंदन किया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post