गांव की गली गली गूंजी होली मिलन समारोह कार्यक्रम की आवाज
भिंड (मधुर कटारे) - विभिन्न इलाके में स्वयंसेवी एवं धार्मिक संस्था की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर संगठन से जुड़े समाज के लोगों ने, होली गीत गाकर एक-दूसरे को गुलाल लगाया और रंगों के त्योहार होली की खुशियां मनायी। कार्यक्रम के दौरान जनसेवक सोनवीर बघेल गुलालपुरा द्वारा सम्मान समारोह का कार्यक्रम भी किया गया। जिसमे कार्यक्रम के समापन पर लोगों ने सहभोज में भागीदारी निभायी। यह त्योहार गैर हिंदुओं द्वारा भी मनाया जाता है, क्योंकि हर कोई इस तरह के एक महान और खुशी के त्यौहार का हिस्सा बनना पसंद करता है हाथ ही, होली की परंपरा यह भी है की दुश्मन भी होली पर दोस्त बन जाते और किसी भी कठिनाई को महसूस करते हैं इस प्रकार सोनवीर बघेल ने जो मौजूद हो सकती है इसके अलावा इस दिन लोग अमीर और गरीब के बीच अंतर नहीं करते और हर कोई त्यौहार को एक साथ बंधुता और भाईचारे की भावना के साथ मनाता है शाम को लोग दोस्तों रिश्तेदारों से मिलने जाते हैं और उपहार मिठाइयां और बधाई का आदान प्रदान करते इस कार्यक्रम में समस्त ग्राम वासी उपस्थित हुए।