बिजली के तारो में सार्ट सर्किट से पशु और मकान का अनाज, समान जल कर खाक
धरमपुरी (गौतम केवट) - धरमपुरी तहसील के ग्राम खुटामोड़ में एक मकान में आग लग गई । इस घटना में पशु और मकान में रखा अनाज, सामान जलकर खाक हो गया वही पेड़ के नीचे बंधी दो गाये जिंदा जल गई । घटना में एक बैल गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार शाम की है । बताया जा रहा है की बिजली के तारो में सार्ट सर्किट हुआ और पेड़ की डालियों पर रखे सूखे चारे ने आग पकड़ ली,देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया,जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,घटना आग की लपटो ने मकान को चपेट में ले लिया जिसमे रखा अनाज और सामान जलकर खाक हो गया। वही पेड़ के नीचे बंधी दो गाये जिंदा जल गई,एक बेल को बचा लिया गया जिसकी हालत गम्भीर बनी हुई है । सूचना पर पटवारी मौके पर पहुचे ओर पंचनामा बनाकर घटना में कितना क्या नुकसान हुआ इसकी जांच की जा रही है।