धनौरा चौकी मै हुई शांति समिति की बैठक | Dhanora chouki main hui shanti samiti ki bethak

धनौरा चौकी मै हुई शांति समिति की बैठक 

धनौरा चौकी मै हुई शांति समिति की बैठक

धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - आज दिनांक 21/03/2021 को धनौरा पुलिस चौकी मै होली तथा कोविड 19 को लेकर मिटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग मै निर्णय लिया गया कि होली मै कोई जुलूस बगैरा नही निकलेंगे  कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नही होगा एवं कोविड 19 को देखते हुऐ सभी लोग सतर्क रहेंगे मास्क लगायेंगे सार्वजनिक कार्यक्रमों के पूर्व  सम्बन्धित मजिस्ट्रेट से अनुमति लेना आवश्यक है। 

बैठक मै उपस्थित बटकाखापा खापा थाना प्रभारी आर के नर्रे जी,धनौरा चौकी प्रभारी द्वारका पाल आरक्षक सुनील करोले,आरक्षक अनिल बडोले सैनिक मोतीलाल सनोडे ,अशोक पालीवाल,नारायण भलावी,सुनील नेमा ,संतोष यादव,संतोष कहार,पप्पू नेमा,पारस बाथरी,हरिओम नेमा,भवानी नागवंशी,बंटी सोनी ,जयकुमार डेहरिया,नेमकुमार ताराम,संजू नेमा,भूपेंद्र सोनी, संदीप नेमा,बाबू साहु,अरविंद डेहरिया आदि शोस्लडिस्टेन्स का पालन करते मास्क लगाकर उपस्थित हुए ।लगातार धनौरा चौकी पुलिस द्वारा कोविड 19 बचाव हेतु प्रयास किया जा रहा है धनौरा चौकी प्रभारी द्वारका पाल के द्वारा गीत के माध्यम से जागरूक किया गया  जरा देर सोचो यारो जिन्दगी बडी है ,अभी ये कोरोना गया भी नही है, समय समय पर बैठक का आयोजन कर सुरक्षा हेतु अवगत कराया जाता है ।

धनौरा चौकी मै हुई शांति समिति की बैठक


Post a Comment

Previous Post Next Post