कोरोनाकाल में सेवा देने वाली महिलाओं का सम्मान
उज्जैन (रोशन पंकज) - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कोरोना कोविडकाल में सक्रिय एवं समाज में विशेष क्रियाकलापों में संलग्न रहने वाली महिलाओं का सम्मान सांकेतिक रूप में राज्य आनंद संस्थान जिला उज्जैन इकाई द्वारा किया गया। सम्मान समारोह जिला पंचायत उज्जैन के सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना की अध्यक्षता में और आनंदकों के बीच किया गया। सम्मानित महिलाएं डॉ.सतिंदर कौर सलूजा, डॉ.अनिता भिलवार, श्रीमती कीर्ति मिश्रा, श्रीमती प्रभा बैरागी, श्रीमती सावित्री महंत, श्रीमती कविता उपाध्याय, श्रीमती नीति टंडन, श्रीमती अलका सोनकर, श्रीमती ममता कटारिया, श्रीमती रेणुका मिश्रा और श्रीमती अर्चना ज्ञानी अलग-अलग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं। श्री अस्थाना ने बताया कि सभी सम्मानित महिलाओं ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पूरे घर-परिवार और कर्तव्य स्थल को सुरक्षित रखते हुए कई तरह के सामाजिक सेवा कार्य किए, जो समाज को जागरूक और प्रेरित करते हैं। उज्जैन की महिला शक्ति पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण है वे सामाजिक सरोकार से जुड़े हर प्रकार के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं।
सम्मानित महिलाओं ने कोरोना के समय के अपने अनुभव भी साझा किए। सम्मान समारोह में आनंद विभाग प्रभारी पी.एल. डाबरे उपस्थित थे। समारोह का संचालन अनोखीलाल शर्मा द्वारा किया गया। आभार डॉ. प्रवीण जोशी जिला समन्वयक आनंद विभाग उज्जैन द्वारा किया गया।