आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया | Ayushman card banwane hetu jagrukta abhiyan chalaya

आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया

आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया

मनावर (पवन प्रजापत) - मां नर्मदा जन जाग्रति संस्था के सदस्यों और गणपुर संकुल के शिक्षकों ने गणपुर संकुल का दौरा कर सिरसी-गणपुर में लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया और कार्ड बनवाने से होने वाले लाभ ग्रामीणों को बताएं। 

आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया

सदस्यों ने ग्रामीणों को बताया कि आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत गंभीर बीमारी में 5 लाख रु तक का इलाज निशुल्क करवाया जा सकता है, साथ हीं 31 मार्च तक निशुल्क पंजीयन किया जाएगा । इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने के साथ लैपटॉप के माध्यम से हितग्राहियों का पंजीयन भी किया गया।

संकुल प्राचार्य हीरालाल निगवाल ,संस्था अध्यक्ष तुकाराम पाटीदार, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर  नपा व सामाजिक कार्यकर्ता विश्वदीप मिश्र, संयोजक राम शर्मा परिंदा, कोषाध्यक्ष राजा पाठक, सचिव मुकेश मेहता  , जनशिक्षक जामसिंह अलावे और अरुण पांडे , संकुल शिक्षक दुर्गेश पाटीदार ,अमृत पाटीदार , विजय मंडलोई , संतोष पाटीदार ,उत्तमसिंह तोमर , अंबाराम खेड़े , भारती जाट, संतोष बैरागी, टीना जाट, अशोक पाटीदार, राजेश बैरागी, राजेश कुवाले आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments