आयुष जाधव ने बढ़ाया जिला तहसील का मान | Ayush jadhav ne badhaya jila tahsil ka maan

आयुष जाधव ने बढ़ाया जिला तहसील का मान

आयुष जाधव ने बढ़ाया जिला तहसील का मान

बोरगांव (चेतन साहू) - मप्र एमेच्योर संघ एवं खेल एवं यूवा कल्याण विभाग द्वारा 8 से 13 मार्च तक आयोजित की गई 38 वी मप्र बाँक्सिंग च्याम्पियनशिप जबलपुर में छिंदवाडा़ के खिलाड़ियों ने बढ चढ कर हिस्सा लेकर अपनी मजबूती का परिचय कराया।

टीम मैनेजर रामसहाय मरकाम ने कहा जूनियर वर्ग में गगन साहु 14 वर्ष में ब्रांच मैडल, सीनियर वर्ग में वजन 60-63 किग्रा में आयुष जाधव ने सिल्वर मैडल जिता साथ ही विशाल उइके वजन 66-69किग्रा में ब्रांच मैडल जितकर छिंदवाडा़ का नाम रोशन किया।

वही दुसरी ओर सब जूनियर कैटेगरी में अथर्व पटले, सीनियर में रत्नदिप कडबे, नीरज परतेती, रविन्द्र सरेयाम, बंटी उइके, सुखदेव कवडेती, विशाल आम्रे को निराशाजनक परिणाम का सामना करना पड़ा।

मप्र बाँक्सिंग संघ के सचिव दिग्विजय सिंह, टेक्नीकल डायरेक्टर विरेन्द्र सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष अभय भाटी, मुख्य रेफरी विकास दुबे, सहायक रेफरी विशाल राज द्वारा छिंदवाडा़ टीम को पहली बार भाग लेकर मैडल विजेता होने पर बधाईयाँ दी गई साथ ही जीते हुये खिलाड़ियों को नैशनल च्याम्पियनशिप के लिए तैयारी करने की सलाह दी। 

इस खुशी के अवसर पर टीम मैनेजर रामसहाय मरकाम, डीएसओ रामाराव नागले, सौंसर विकासखंड समन्वयक समीक्षा पाॅल एवं पालको द्वारा बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News