रोजगार मेले में 427 युवाओं को रोजगार मिला
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के निर्देशन में 5 मार्च को रतलाम में आयोजित रोजगार मेले में 427 युवाओं को रोजगार मिला। विभिन्न कंपनियों ने चयन उपरांत ऑफर लेटर प्रदान किए। इसके अलावा 65 आवेदकों का ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी तथा डीडीयूजी केवाई में प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया।
प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में 681 बेरोजगार युवाओं द्वारा पंजीयन कराया गया। मेले में प्रदेश की 15 कंपनियों ने विभिन्न पदों पर युवाओं का चयन किया। इनमें सेल्स प्रतिनिधि, मशीन ऑपरेटर, सुपरवाइजर, ट्रेनी मशीन वर्कर, सेल्स मार्केटिंग, सिक्योरिटी गार्ड, इंश्योरेंस एडवाइजर आदि सम्मिलित है
Tags
ratlam