ओवरलोड हाईवा डंपर से सड़क पर डस्ट मिट्टी गिराने पर 20 20 हजार रुपए जुर्माना
एसबीआई चौक पर कार्यवाही, 65 लोगों का काटा चालान
जबलपुर (संतोष जैन) - हाईवा डंपर में डस्ट मिट्टी ओवरलोड कर सड़क में गिराने पर एसबीआई चौराहा के समीप दो वाहनों पर 20 ।20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया नगर निगम के संभाग क्रमांक 14 के संभागीय अधिकारी विपिन गुप्ता प्रमुख स्वास्थ्य निरीक्षक कालूराम सोलंकी ने इन वाहनों से मिट्टी और डस्ट सड़क पर गिर रही थी टीम के सदस्यों ने सड़क में कचरा फैलाने वाले व्यापारियों के साथ ही बड़े वाहनों के चालक मालिकों के विरुद्ध भी इस तरह से कार्रवाई की जाएगी।
Tags
jabalpur