शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा खलघाट मै 2 दिवसीय राज्य स्तरी प्रतियोगिता संपन्न हुई
खलघाट (मुकेश जाधव) - 16 से 17 मार्च को खलघाट मै राज्य स्तारी प्रतियोगिता रखी गई जिसमें राज्य के कई जिलों से 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया 400 मीटर दौड़ मै रतलाम के विनायक जाट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं कबड्डी मै टांडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें 50 खिलाड़ियों का चयन अप्रैल में होने वाले शहीद भगत सिंह नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया गया है। ऑर्गेनाइजर लक्की डोंगल ने बताया मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एव खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विकाश खंड प्रभारी विशाल दामके और शहीद भगत सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा जाट ने बच्चों को अनुशासन के बारे मै बताया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया एवं अतिथि राहुल डोंगले और मा रेवा वेलफेयर सोसायटी के सभी सदस्यों द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें मध्य प्रदेश के सचिव मनीष दीवेदी ट्रिजरार निवेश वानखेड़े ओगैनाइजर लक्की डोंगल ऋषभ सिंह चौहान क्रिस अंबेकर समर्थ पाटीदार चिरंजीव चौहान उपस्थित थेण ।और होने वाली इंडियन कबड्डी फेडरेशन के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मनावर मै होने वाली के बारे मै चर्चा की।