आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही में 1.50 लाख रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त | Abhkari vibhag ki chapemar karywahi main 1.50 lakh rupye ka mahua laha

आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही में 1.50 लाख रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त

आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही में 1.50 लाख रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत 17 एवं 18 मार्च 2021 को कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के मार्गदर्शन में वृत वारासिवनी एवं कटंगी के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर एक लाख 50 हजार रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त की गई है। 

मुखबिर की सूचना के आधार पर 18 मार्च को ग्राम बोरी टोला तालाब से एवं पेंदी टोला नहर किनारे एवं पांढरापानी नहर किनारे अलग अलग स्थानों से 01 प्लास्टिक ड्रम, 35 मटको में एवं 15 प्लास्टिक बोरियो में भरे कुल 1050 किलो ग्राम हाथ भट्टी शराब बनाने हेतु तैयार लाहन जप्त कर नष्ट किया गया एवं 40 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त की गई । जप्त मदिरा एवं लहान की कीमत 69 हजार रुपये है। लाहन का सैंपल लेकर महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत तीन प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया । आज की इस कार्यवाही में आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी एस.डी. सूर्यवँशी सहायक जिला आबकारी अधिकारी, अखिलेश ठाकुर सहायक जिला आबकारी अधिकारी, प्रवीण वरकडे आबकारी उप निरीक्षक वृत वारासिवनी, मदन कुलस्ते आबकारी उप निरीक्षक कटंगी एवं समस्त आबकारी स्टाफ़ वृत वारा सिवनी, बालाघाट, कटंगी उपस्थित रहा हैं।

17 मार्च को वृत कटंगी के अन्तर्गत मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम चिखला बांध के नहर किनारे एवं गर्राबोडी तालाब से अलग अलग स्थानों से 45 प्लास्टिक बोरियो में भरे कुल 1350 किलो ग्राम हाथ भट्टी शराब बनाने हेतु तैयार लाहन जप्त कर नष्ट किया गया । जप्त लहान की कीमत 81 हजार रुपये है। लाहन का सैंपल लेकर महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत दो प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया । इस कार्यवाही में प्रवीण वरकडे आबकारी उप निरीक्षक वृत वारासिवनी एवं मदन कुलस्ते आबकारी उप निरीक्षक कटंगी एवं समस्त आबकारी  स्टाफ़ वृत कटंगी एवं वारासिवनी उपस्थित रहा हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News